मधुबनी, नवम्बर 26 -- हरलाखी। नेपाल के पौराणिक व ऐतिहासिक धार्मिक नगरी जनकपुरधाम में मंगलवार को विवाह पंचमी के अवसर पर हर्षोल्लास व जश्न का माहौल रहा। पिछले एक सप्ताह से लगातार जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम व माता जानकी के विवाह महा महोत्सव को लेकर मंगल उत्साह रहा है। जनकपुरधाम में मंगलवार सुबह से ही स्वयम्बर व शुभ विवाह उत्सव की धूम मची रही। देश विदेश से श्रद्धालु विवाह पंचमी कार्यक्रमके शामिल हुए। अयोध्या सुकुमार प्रभु श्रीराम व जनक नंदनी माता जानकी के विवाह के लाखों लोग साक्षी बनें। 'अनुपम जोड़ी हे, सुनर जोड़ी, रघुवर संग सिया के सुनर जोड़ी.... 'दूल्हा सिंदूर लियौ हाथ, सोन-सुपारी के साथ, सीता उघाईर लियौ मांग सिंदूर लईला... आदि गीतों से जनकपुरधाम गुंजायमान रहा। माता जानकी के मंदिर में व राम मंदिर में दोपहर से पहले तक छोटे छोटे कई विधान किये गए...