बलिया, फरवरी 22 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। महादेव-गौरा का शुभ विवाह महाशिवरात्रि के दिन होगा। इसके लिए लोक परम्पराओं के तहत रस्में शुरू हो गयी हैं। हल्दी कुटाई और शगुन के बाद शनिवार को मटकोर की रस्म पूरी की गयी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं गीतों पर झूमते गाते मंदिर परिसर से निकलीं और पूरे शहर में भ्रमण किया। रविवार को मंडप पूजन व कलश स्थापना की रस्म होगी। श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रबंध कमेटी ने शिव विवाह के उत्सव को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी की है। इसी क्रम में शनिवार को परम्परागत तरीके से मटकोर की रस्म हुई। पारम्परिक वाद्यों के साथ ही डीजे पर बजते शिव भजनों के बीच श्रद्धालु महिलाएं बाबा बालेश्वर मंदिर से निकलीं। एलआईसी, मालगोदाम, स्टेशन, चौक होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचीं। मटकोर की रस्म पूरी परम्परा के साथ निभायी। पारम्पर...