बरेली, नवम्बर 29 -- बरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगल गीतों के साथ शहनाई बजी। ढोल-बताशों की धुन के बीच बरेली कॉलेज के मैदान पर 485 जोड़ों का विवाह हुआ। 349 जोड़ों ने सात फेरे लिए तो 136 जोड़ों का निकाह हुआ। सभी को उपहार देकर विदा किया गया। बरेली कॉलेज में शुक्रवार को विवाह के लिए 547 जोड़ों को बुलाया गया था। इनमें से 485 का विवाह हुआ। करीब 50 जोड़े अनुपस्थित रहे। शेष का बायोमैट्रिक सत्यापन फेल हो गया। बायोमैट्रिक के लिए वर-वधु देर तक लाइन में लगे रहे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने देश की बेटियों के सम्मान और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प लिया है। उसी का परिणाम है कि आज इस प्रकार के भव्य आयोजन हो रहे हैं। बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री प्र...