नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- मंगल भी वृश्चिक राशि में गोचर कर गए हैं। अब दिसंबर में मंगल धनु राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर बहुत खास है, क्योंकि यह मंगल की ही राशि है। मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं। अब मंगल 7 दिसंबर को धनु राशि में जाएंगे, जो साल का मंगल का आखिरी गोचर रहेगा। इसके बाद सीधा नए साल में मंगल राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल एन साल में 16 जनवरी 2026 को शनि की राशि मकर में जाएंगे। मंगल मकर राशि में उच्च के माने जाते हैं। ऐसे में अलग ही समीकरण बनेंगे और कई राशियां इससे प्रभावित होंगी। मंगल के प्रभाव की बात की जाए तो मंगल के प्रभाव से व्यक्ति जूझारू होता है। मंगल सूर्य, चंद्र और गुरु के लिए तो अच्छे हैं, लेकिन बुध और केतु के साथ इनकी नहीं जमती। शनि के साथ भी किनारा करके रहते हैं। आइए जानें मंगल के इस गोचर से ...