वाराणसी, अप्रैल 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। देश में पुनः रामराज्य की स्थापना, सभी सुखी-संपन्न हों, अभय मिले, किसी को रोग-शोक न हो। इन्हीं मंगल कामनाओं के साथ मानसरोवर तीर्थ क्षेत्र में चल रहे श्रीराम साम्राज्य पट्टाभिषेक महोत्सव में सोमवार को श्रीराम को सिंहासन पर विराजमान कर राजतिलक किया गया। श्रीराम तारक आंध्र आश्रम परिसर में भक्तों के जयकारों के बीच आचार्यों ने देश की सभी पवित्र नदियों एवं सागर जल से श्रीराम के विग्रह का मस्तकाभिषेक किया। देव आह्वान, ऋषिपूजन, गुरु अर्चना आदि अनुष्ठान किए गए। संपूर्ण तीर्थ क्षेत्र मंगल गीतों से गूंजता रहा। यज्ञ के मुख्य आचार्य उलीमीरी शोमा याजुलू ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष आयोजित पट्टाभिषेक महोत्सव अभी मात्र विश्राम ले रहा है। लगातार चार वर्षों के आयोजन के पाश्चात्य इसी मंडप में महापट्टाभिषेक अनुष...