साहिबगंज, सितम्बर 22 -- साहिबगंज।आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार को होगा। इस बार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रहे हैं। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है। इन नौ दिनों का विशेष महत्व इसलिए भी है क्योंकि, जो भक्त इन दिनों में माता रानी की सच्ची उपासना करता है मां दुर्गा उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। शारदीय नवरात्रि का आरंभ आश्विन प्रतिपदा तिथि से होता है और समापन दशमी तिथि को होता है। वैसे तो माता का वाहन शेर है लेकिन, नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा अलग-अलग वाहन से आगमन और प्रस्थान करती हैं। माता के अलग-अलग वाहन पर आने और जाने का प्रभाव भी अलग होता है। देवीपुराण में भी कहा गया है कि प्रात:काल में देवी का आवाहन करें। प्रात:काल पूजन करें और प्रात: काल ही विसर्जन करे। उध...