आगरा, जुलाई 14 -- गौ महिमा महोत्सव समिति की ओर से नौ दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को सूरसदन परिसर में नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव का अलौकिक शुभारंभ संतों के सानिध्य में हुआ। सुबह पार्थिव शिवलिंगों के पूजन और अभिषेक के बाद नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से जब भव्य और विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली गई। तो गौ माता, बम बम भोले और हर हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के मध्य कलश लेकर चलतीं 1500 महिलाओं, देवी-देवताओं संग संतों की झांकियों, मधुर स्वर लहरी बिखेरते बैंड वादकों का ऐसा अद्भुत नजारा दिखा। मंगल कलश यात्रा के समापन पर गोपेश कृष्ण दास महाराज ने मातृ शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सावन महीने के पहले सोमवार को भगवान शिव और गौ माता की परम कृपा से ही ऐसा दुर्लभ पुण्यदायी अवसर हमें मिल पाता है। उन्होंने प्रेरणा दी कि आप अ...