सहारनपुर, नवम्बर 10 -- बेहट। रविवार को कस्बे के मोहल्ला महाजनान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया कथा का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा निकाल कर किया गया। रविवार की सुबह 10 बजे शिव मंदिर परिसर से विधिवत मंत्रोचारण व हवन पूजन के बाद शुरू हुई मंगल कलश का कस्बे में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। कथा व्यास अजय किरण महाराज को रथ पर बैठाकर व श्रीमद्भागवत ग्रंथ को सुखपति नरेशचंद पंसारी ने शीश पर धारण कर नगर परिक्रमा कराई गई। यात्रा मंदिर परिसर में पहुंचने पर सम्पन्न हुई। इसके उपरांत विधि विधान से श्रीमद भागवत ग्रंथ को गद्दी पर स्थापित किया गया। कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के माध्यम से जन्म-मरण के चक्र से मुक्ति (मोक्ष) प्रदान करती है। यह कथा सिखाती है कि नियमित प्रभु स्मरण, सेवा, और हरि-नाम स...