सहारनपुर, अप्रैल 28 -- गंगोह। भूमिया खेड़ा मंदिर परिसर में पवन पुत्र हनुमान, शनि शिला, महन काली, बाबा गोरक्ष नाथ, मां अन्नपूर्णा व गौ माता की मूर्तियों की स्थापना के लिए अनुष्ठान आरंभ होने से पूर्व मंगल कलश यात्रा की शुरुआत झंडा पूजन से हुई। सबसे आगे धर्मध्वजा उसके बाद धार्मिक गीतों से भक्तिमय बने माहौल में महिलाओं ने कलश सिर पर उठा रखे थे। नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई पुष्प वर्षा के बीच यात्रा वापिस भूमिया खेड़ा पर पहुंची। वही कलशों को स्थापित किया गया।यात्रा उपरान्त आचार्य अनुज शास्त्री के निर्देशन में विद्वानों की टीम द्वारा मूर्ति स्थापना को छह दिवसीय अनुष्ठान का शुभारम्भ हुआ। विजय पाल, विवेक कुमार, संदीप कुमार, विकास कुमार, सुंदर लाल, अरविंद कुमार व रोहन यजमान रहे। मुकेश राणा, अजय, अशोक व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...