रुडकी, जून 19 -- गुरुवार की सुबह दो युवक स्कूटी पर सवार होकर मंगलौर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। युवक मुंडियाकी ओवरब्रिज पर पहुंचे तो अचानक स्कूटी का टायर फट गया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में 22 वर्षीय दोनों युवक विकास वंशकार निवासी गांव नाहरपुर, रोहिणी सेक्टर 7, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और नमन निवासी रोहिणी, दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों को सिविल अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया, जबकि नमन को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि टायर फटने से हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...