रुडकी, नवम्बर 13 -- क्षेत्र में अवैध पशु कटान की सूचना पर पुलिस ने मंगलौर के मोहल्ला मलकपुरा में एक दो मंजिला मकान पर गुरुवार तड़के छापा मारा। जहां से लगभग 400 किलो प्रतिबंधित मांस, चार पशु खुर, एक पशु खाल और कटान के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका भाई मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है। गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम के उप निरीक्षक शरद सिंह अपनी टीम के साथ गश्त के लिए रवाना हुए। मंगलौर में गश्त के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला मलकपुरा निवासी राशिद अपने साथियों के साथ घर पर अवैध पशु कटान कर रहा है। सूचना पर उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ मकान पर दबिश दी। जहां मौके पर आंगन में प्रतिबंधित ...