रुडकी, जुलाई 31 -- पुलिस ने 150 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के आधा दर्जन से अधिक साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से कटान के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर चंदनपुर में प्रतिबंधित पशु का कटान किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर कटान में शामिल कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। मौके पर तलाशी के दौरान पुलिस ने 150 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। इसके साथ ही गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया, जिन्होंने बरामद मांस का...