रुडकी, सितम्बर 14 -- पुलिस ने रविवार को किराएदारों और मजदूरों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 10 मकान मालिकों पर अपने किराएदारों का सत्यापन न कराने के आरोप में कुल एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, 50 से अधिक किराएदारों, मजदूरों, रेहड़ी-ठेली वालों और चरखी संचालकों का सत्यापन किया गया। अभियान के तहत मंगलौर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों को तैनात किया गया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, उनके दस्तावेजों की जांच और पृष्ठभूमि खंगालने का कार्य किया। कुल 52 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिनमें से अधिकांश किराएदार और प्रवासी मजदूर थे। जांच के दौरान सामने आया कि 10 मकान मालिकों ने अब तक अपने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने ऐसे प्रत्येक मकान मालिक पर उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम के तहत दस हजार रु...