रुडकी, अगस्त 16 -- 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलौर कस्बे में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए। नगर के प्रमुख सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सामुदायिक केंद्रों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देशभक्ति के गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह में चार चांद लगा दिए। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मंगलौर मं अध्यक्ष मोहिउद्दीन अंसारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में नगर पालिका के कर्मचारियों, स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया। मंगलौर कोतवाली में सीओ विवेक कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने परेड और सलामी दी। नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर विधायक काजी निजामुद्दीन ने ध्वजारोहण किया। खंड विकास कार्यालय नारसन में बीडीओ सुभाष सैनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गन्ना समिति ...