रुडकी, जून 9 -- कस्बे के मोहल्ला पठानपुरा में बकरीद की नमाज के बाद शनिवार सुबह साहिल की निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी रियासत को पलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शनिवार सुबह साहिल निवासी मौहल्ला पठानपुरा बकरीद की नमाज अदा करने के बाद अपने घर लौट रहा था। सुबह करीब 10 बजे रियासत ने साहिल पर धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया और उसका गला रेत दिया। जिससे साहिल की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद रियासत ने खुद कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके बेटे की पिछले साल बकरीद के दिन गंगनहर में डूब...