रुडकी, जुलाई 22 -- क्षेत्र में मंगलवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िए की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मृतक कांवड़िए की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...