रुडकी, अगस्त 21 -- पुलिस ने गुरुवार को ग्राम नजरपुरा में बच्चों के बैठने को लेकर हुए आपसी विवाद और मारपीट में शांतिभंग करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मामूली बात को लेकर एक-दूसरे पर मारपीट करने पर उतारु थे। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल ने आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी ओर से झगड़ा और मारपीट की मंशा बरकरार रहने के कारण शांतिभंग की आशंका को देखते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम चन्द्रपाल, बबलू, विकुल, अभिषेक, अरविंद्र, लक्ष्य, विपिन, अक्षय निवासी ग्राम नजरपुरा बताए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...