रुडकी, जून 27 -- कस्बे के मोहल्ला मलानपुर में बिजली विभाग द्वारा लटके तारों को व्यवस्थित करने के लिए शुक्रवार को विद्युत पोल लगाने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने घरों के बाहर विद्युत पोल लगाए जाने का विरोध किया, ऊर्जा निगम की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सड़क पर लाठियां फटकारीं। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने विद्युत पोल स्थापित करने का कार्य पूरा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...