रुडकी, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, हज व वक्फ राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का मंगलौर में अंसारी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा नेता जमीर हसन अंसारी के आवास पर आयोजित अंसारी समाज संवाद कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज, विशेष रूप से पसमांदा समाज को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पिरान कलियर में आयोजित होने वाले हजरत साबिर साहब के 757वें उर्स का ज...