रुडकी, सितम्बर 18 -- क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव में गुरुवार को सुबह एक युवक का शव गांव के समीप जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतक के परिजनों हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के मन्नाखेड़ी गांव निवासी 24 वर्षीय आकाश बुधवार की देर रात को अपने घर से खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। रात को जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह जब गांव के कुछ किसान खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर जंगल में एक पेड़ से लटके आकाश के शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस न...