रुडकी, अगस्त 17 -- रविवार को मंगलौर कस्बे में हुई मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बूरी तरह प्रभावित किया है। भारी वर्षा के कारण कस्बे के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात बूरी तरह प्रभावित हुआ, वहीं कई घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। नगर पालिका परिषद मंगलौर ने जल निकासी के लिए अस्थाई पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...