रुडकी, जुलाई 5 -- कस्बे के मोहल्ला सराय अजीज में शनिवार की सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में महिला के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जिसके चलते उनके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने हत्या की आशंका जताई है। सुबह के समय कमरूनिशा अपने घर में संदिग्धस्थिति में मृत पाई गईं। उनके गले पर रस्सी के निशान देखकर परिजनों और पड़ोसियों को शक हुआ कि उनकी मृत्यु स्वाभाविक नहीं है। घटना की सूचना तुरंत मंगलौर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...