रुडकी, नवम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के ग्राम झबीरन निवासी एक महिला बुधवार दोपहर को मंगलौर बाजार से अपने गांव लौट रही थी। एक आरोपी ने बाइक रोककर उसे बैठा लिया। आरोपी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार कर उसे घसीटते हुए उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। महिला के सिर पर गंभीर चोट भी लग गई। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाया और आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने गुरुवार को तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमृता निवासी ग्राम झबीरन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 नवंबर को वह मंगलौर बाजार में सामान लेने गई थी। वह पैदल लौट रही थी। एक बाइक सवार युवक ने बाइक रोकी और महिला को बाइक पर बैठा लिया। घर के पास पहुंचने पर पीड़िता ने उसे बाइक रोकने को कहा तो आरोपी ने अपनी बाइक को और तेजी से दौड़ा दिया। इसके बाद बाइ...