रुडकी, नवम्बर 29 -- क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर विशेष नजर रखी। अभियान के तहत मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने दर्जनों वाहनों के चालान भी किए हैं। शनिवार को मंगलौर के बस स्टैंड समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए। मुख्य रूप से हेलमेट नहीं पहनने, ओवर स्पीड और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघनों पर जुर्माना लगाया गया। सीओ विवेक कुमार ने बताया कि अभियान आपराधिक गतिविधियों को र...