रुडकी, जुलाई 23 -- पुलिस ने कांवड़ के दौरान नहर पुल पर अचानक बेहोश हुए कांवड़िए की जान बचाई है। बेहोशी की हालत में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां कांवड़िए का उपचार चल रहा है। बुधवार को सुबह 56 वर्षीय पृथ्वी निवासी ग्राम थीथोला मंगलौर कावड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। गंग नहर पुल के पास वह बेहोश होकर गिर पड़ा। करीब दस बजे मंगलौर नहर पुल पर कांवड़ मेले की ड्यूटी में तैनात अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी ने बताया कि उसके मुंह से खून निकल रहा था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश कांवड़िए को राजकीय अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने उनके परिजनों को भी इस घटना की सूचना दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...