रुडकी, जनवरी 21 -- मोहल्ला पठानपुरा में बुधवार को नाली की सफाई जैसे मामूली विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में एक युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला किया गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मोहल्ला पठानपुरा में थाना बाईपास रोड पर बुधवार सुबह नाली की सफाई को लेकर दो पड़ोसियों के बीच बहस शुरू हुई थी। देखते ही देखते गाली-गलौज और फिर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों के साथ आमने-सामने आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...