रुडकी, अगस्त 21 -- मंगलौर कस्बे के मलानपुरा निवासी नैन सिंह ई-रिक्शा चालक हैं। गुरुवार की सुबह वह अपने काम पर निकल गए थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य मकान पर ताला लगाकर पड़ोस में कुछ समय के लिए चले गए। दोपहर के समय चोरों ने ताला तोड़कर घर से 20 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से नुकसान का ब्योरा लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। नैन सिंह ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और उनके चोरी हुए सामान को वापस दिलाने की मांग की है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्...