रुडकी, जुलाई 11 -- दिल्ली रोड पर एक ढाबे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस शिनाख्त के लिए प्रयास कर रही है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित की गई है। साथ ही, स्थानीय लोगों और ढाबे के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...