रुडकी, नवम्बर 18 -- नाथूखेडी गांव के मंगलवार शाम मुंडलाना के जंगल में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसा ट्रैक्टर को सड़क से खेत में उतारते के दौरान हुआ। मंगलवार की शाम नाथूखेडी गांव निवासी 21 वर्षीय रणवीर अपने खेत का काम निपटाने के लिए मुंडलाना के जंगल क्षेत्र में पहुंचा था। रणवीर अपने ट्रैक्टर को सड़क से खेत की ओर उतार रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे की ढलान पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से रणवीर उसके नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नजदीकी खेतों में काम कर रहे कुछ किसानों ने रणवीर को बाहर निकालने की कोशिश की। जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो...