रुडकी, अक्टूबर 13 -- कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर गांव में एक ट्रैक्टर चालक पर कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर मारपीट कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। राजीव कुमार निवासी आसफनगर ने तहरीर देकर बताया कि 10 अक्तूबर को उनके ड्राइवर सोमवीर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, जिसके कारण डरकर वह ट्रैक्टर को रास्ते में छोड़कर भाग गया था। राजीव जब ट्रैक्टर को लेने पहुंचे, तो गांव के बाहर कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। पीडित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने पहले उनके साथ गाली-गलौज की, फिर धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले में पीडित को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उन्हें बेरहमी से मारा-पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। इंस्पेक्ट...