रुडकी, जुलाई 13 -- रविवार को नहर पुल पर बने सहायता केंद्र पर पुलिस ने कांवड़ियों द्वारा अवैध रूप से ले जाए जा रहे भारी मात्रा में डंडों को जब्त किया। इस कार्रवाई का उद्देश्य कांवड़ मेले के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना तोड़फोड़ या मारपीट को रोकना और मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना था। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कुछ कांवड़ियों ने नाराजगी भी जताई, लेकिन पुलिस ने धैर्य और संवेदनशीलता के साथ कांवड़ियों को समझा-बुझाकर उनकी धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए उन्हें सुरक्षित रूप से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...