रुडकी, जुलाई 14 -- रविवार देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मामूली सड़क हादसे ने गंभीर रूप ले लिया। हरियाणा से आए एक परिवार की स्कॉर्पियों कार के कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक कांवड़िए से हल्की टक्कर के बाद श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित कांवड़ियों ने न सिर्फ कार में तोड़फोड़ की, बल्कि उसमें सवार परिवार के सदस्यों से मारपीट कर दी। इस हिंसा में करीब छह लोग घायल हो गए। हालात तब और बिगड़ सकते थे, लेकिन समय रहते पुलिस के मौके पर पहुंचने से स्थिति नियंत्रण में आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...