रुडकी, जुलाई 14 -- श्रावण मास में कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए सोमवार को सैनी कांवड़ सेवा समिति की ओर से 15वां विशाल कांवड़ भंडारा श्रद्धा, भक्ति एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू किया गया। यह भंडारा श्रावण शिवरात्रि से एक दिवस पूर्व तक चलेगा। सोमवार को हरिद्वार हाईवे पर सैनी कांवड़ सेवा समिति की ओर से 15वें विशाल भंडारे का शुभारंभ पंडित रजनीश शास्त्री ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि भंडारे में पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इन्हें शिविर में भोजन, शीतल पेयजल, प्राथमिक उपचार, विश्राम स्थल एवं विश्राम की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। समिति सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन सेवा का महायज्ञ है। इसमें समाज की सामूहिक भागीदारी ही इसकी सच्ची शक्ति है। इस ...