रुडकी, सितम्बर 5 -- मंगलौर में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू की गई। यह बैठक मंगलौर के एक होटल में आयोजित हुई। बैठक में जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पर्यवेक्षक राजेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए रायशुमारी का अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत केंद्र की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो कार्यकर्ताओं से राय लेकर संगठन के लिए उपयुक्त नेतृत्व का चयन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...