रुडकी, मार्च 5 -- ऊर्जा निगम की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव में बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। जहां पर आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। अवर अभियंता संजना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि निजामपुर गांव में आठ लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। टीम ने आरोपियों के केबल भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...