रुडकी, दिसम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के लंढौरा रोड पर पुलिस ने रविवार देर शाम को एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। रविवार देर शाम को पुलिसकर्मी लंढौरा रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वे सती वाले पीर के पास पहुंचे, तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर संदिग्ध रूप से तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तंजीम निवासी मोहल्ला पीरगढ़ी बताया है। कार्यवाहक कोतवाल रफत अली ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी का चालान भी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...