रुडकी, फरवरी 16 -- अज्ञात वाहन की टक्कर से रविवार को बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला किला निवासी 30 वर्षीय आजम पुत्र मोहम्मद यूनुस रविवार की सुबह गुड़ मंडी से मंगलौर की ओर आ रहा था। वह ग्राम कुरड़ी के गेट के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जबकि जोरदार टक्कर लगने से युवक सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना मंगलौर पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...