रुडकी, जनवरी 1 -- मंगलौर क्षेत्र में लंबे समय से जारी यातायात जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रशासन ने युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। गुड़ मंडी से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौक तक नेशनल हाईवे की सड़क का चौड़ीकरण और ओवर ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर नगर पालिका व प्रशासनिक टीम ने मंगलौर बस स्टैंड के आसपास अवैध अतिक्रमण को ध्वस्थ किया। जेएम दीपक रामचंद्र सेट ने मंगलौर पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जाम की समस्या से स्थानीय लोगों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है, इसलिए कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...