रुडकी, दिसम्बर 5 -- कोतवाली परिसर में शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के आधार स्तंभ हैं। उनकी समस्याओं का समाधान पुलिस का कर्तव्य और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का माध्यम भी है। पुलिस वरिष्ठ नागरिकों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बताया कि अब मासिक गोष्ठियों में वरिष्ठ नागरिक बिना किसी झिझक के अपनी बात रख सकेंगे। वरिष्ठ नागरिकों ने अज्ञात कॉल और साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों की बात कही। इसके साथ ही क्षेत्र में एम्बुलेंस सेवाओं की कमी और दवाओं की उपलब्धता पर चिंता व्यक्त की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...