मुजफ्फर नगर, मई 30 -- उत्तराखंड के मंगलोर गंग नगर में नहाते हुए डुबे युवक का शव धमात पुल के पास थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। गत 26 मई की दोपहर उत्तराखंड के मंगलोर के सरावज्ञान मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय शकील पुत्र नसीम गंग नहर में नहाते हुए डूब गया था परिजन तभी से नहर किनारे उसकी तलाश में जुटे थे।शुक्रवार की सुबह शकील का शव पानी से बाहर आया तो परिजनों ने शव को निकालने के लिए मोहम्मदपुर झाल पर सम्पर्क किया लेकिन आरोप है कि उन्होने शव को आगे कर दिए फिर परिजन धमात पुल पर पहुचे ओर वहां ड्यूटी पर तैनात दरोगा राजेश कुमार से शव को बाहर निकलवाने के लिए गुहार लगाई।दरोगा ने थाना प्रभारी जयवीर सिंह को सूचना दी थाना प्रभारी ने दरोगा को गोताखोरी की मदद से तुरन्त शव को निकलवाने के निर्देश दिए।म्रतक शकील के रिश्तेदार इदरीश ने बताया कि ...