समस्तीपुर, नवम्बर 1 -- समस्तीपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मोतिहारी में पिछले दो वर्षों से संगीत की मधुर धुनें गूंज रही हैं। यह सब समस्तीपुर के एक सरकारी प्लस टू स्कूल के संगीत शिक्षक मंगलेश कुमार के प्रयास से संभव हो रहा है। मंगलेश कुमार ऑनलाइन माध्यम से उस विद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क संगीत सिखाकर अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। मंगलेश कुमार का संगीत के प्रति प्रेम और नि:स्वार्थ भाव असाधारण है। वे मानते हैं, कि कला की शिक्षा किसी भी अभाव के कारण रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि जब वे पटोरी में कार्यरत थे, तब भी वे अपने मुख्य विद्यालय के साथ-साथ बगल के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी संगीत की शिक्षा देते थे। उनकी यह पहल दर्शाती है, कि वे शिक्षा और कला को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। बता दें कि मंगलेश कुमार का प्रभाव के...