देहरादून, मई 1 -- जागर गायक मंगलेश डंगवाल के स्वरचित गीत श्री गणेश मंगलाचरण का वीडियो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की पूर्व संध्या पर गुरुवार को विधिवत रूप से लोकार्पित किया। यह विशिष्ट रचना वैदिक परंपरा पर आधारित है, जो उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जनकल्याण और आध्यात्मिकता का दृश्य सजीव करती है। मुख्यमंत्री ने जागर गायक मंगलेश डंगवाल, निर्देशक रोशनी डंगवाल को अंग वस्त्र ओड़ाकर सम्मानित किया। श्री गणेश मंगलाचरण प्रस्तुति केदार आपदा के पश्चात मंगलेश डंगवाल की पहली ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति है, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा, वाद्ययंत्र और वैदिक पूजन पद्धति को दिखाया गया है। इस भव्य वीडियो में 101 कलाकारों ने सहभागिता की है। संगीत संचालन विनोद चौहान, ध्वनि मुद्रण सागर शर्मा और छायांकन एवं संपादन नागेंद्र प...