अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़। जयगंज स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को शिव विवाह का आयोजन हुआ। शिव विवाह सोनू पंडित ने कराया। मुख्य यजमान चंद्रेश वार्ष्णेय, विनीता वार्ष्णेय, हृदेश वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, नूतन वार्ष्णेय रहे। शिव विवाह में हनुमान जी, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण एवं मां काली की झांकी निकली गई। इसके बाद फूलों की होली हुई। बाबा का यतीनाथ के रूप का भव्य शृंगार हुआ। शृंगार शुभम माहेश्वरी ने किया। महेश भक्तमाली, बल्लभ दास सर्राफ, ऋषि वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, राहुल पंडित, अंजुल सोनी, देवांश पंडित, कार्तिकेय गौतम, माधव पंडित, अंशुल माहौर, मोहित वार्ष्णेय, उमंग माहेश्वरी, नकुल माहेश्वरी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...