चाईबासा, अप्रैल 26 -- चाईबासा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगल हाट खुदरा सब्जी विक्रेता संघ द्वारा तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन पूरे धूमधाम के साथ शुरू हुआ। इस आयोजन के लिए मंगल हाट को विशेष रूप से सजाया गया है तथा आकर्षक विद्युत व्यवस्था सड़क से लेकर पूजा स्थल तक किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष डे ने बताया इस हरि कीर्तन के समापन पर श्रद्धालुओं के बीच विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में नजीर हुसैन, घनश्याम शाह, दीवाकर सूरत सहित सभी सब्जी विक्रेता सहयोग दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...