चाईबासा, अक्टूबर 17 -- चाइबासा। गुरुवार रात में कुछ शरारती तत्वों के युवकों ने मंगला हाट के सुरक्षा गार्ड और दुकानदारों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। दुकानदारों ने शुक्रवार को सुबह से 12बजे दुकान बंद रखे थे। बाद में संघ के द्वारा कहने पर 12बजे के बाद दुकानो को खोला गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार को मंगल हाट का रात्रि प्रहारी (गार्ड) रोज की तरह दुकान बंद होने पर अपना ड्यूटी कर रहे थे। कुछ अज्ञात लड़के बाजार में किसी कोने में बैठे हुए थे। जिस पर गार्ड ने टार्च मारा तो उन अज्ञात लड़कों ने गार्ड की पिटाई करनी शुरू कर दी। मौके पर वहां मौजूद दो तीन दुकानदारों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उन लड़को ने दुकानदारों के साथ भी हाथपाई और मारपीट किए।जब घटना की सूचना पा कर और दुकानदार अपने दुकान की रक्षा करने के लिए पहुंचे तो उक्त य...