बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- मंगला स्थान में लगा शिविर 625 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच शहर के 13 नामी गिरामी चिकित्सकों ने लोगों का किया इलाज, दी दवाएं महिलाओ को स्वच्छता का दिया सन्देश फोटो : मेडिकल टीम : बिहारशरीफ मंगला स्थान में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर में रोगियों की जांच करते फिजिसीएन डॉ. सचिन कुमार। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मंगला स्थान में रविवार को मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगा। इसमें शहर के नामी गिरामी 13 चिकित्सकों ने 425 बच्चों व 200 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सकों ने ढाई सौ से अधिक रोगियों का इलाज कर उन्हें मुफ्त दवाएं भी दीं। शिविर में आयी महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर समन्वयक संजीव कुमार ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और जागरूकता ...