बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- मंगला स्थान में कैथी लिपि का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 31 से जमीन से जुड़े पुराने दस्तावेजों को सीखें पढ़ने के लिए कैथी लिपि की जानकारी सबों के लिए सहायक बिहारशरीफ, निज संवाददाता। मंगला स्थान में कैथी लिपि का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला 31 जनवरी से दो फरवरी तक होगी। इससे जुड़कर लोग जमीन से जुड़े पुराने दस्तावेजों को पढ़ने-लिखने के लिए सीखें। कैथी लिपि की जानकारी सबों के लिए सहायक है। जमीन से जुड़े कर्मचारियों, वकीलों व अमीनों के लिए यह काफी कारगर है। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फौर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इन्टैक) नवादा चैप्टर द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण केमाध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन्टैक नवादा चैप्टर के संयोजक (कन्वेनर) डॉ. बच्चन कुमार पांडेय ने रविवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्राइट माइंड्स स्कूल ...