लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्रों के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में आदि शक्ति मां जगदम्बा की आराधना के साथ पूजन, जप और अनुष्ठानों का क्रम चल रहा है। इसी क्रम में मंगला देवी मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में बीते एक सप्ताह से गायत्री परिवार टोली द्वारा जप-पाठ और यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के मंत्री केके शुक्ला ने बताया कि यह अनुष्ठान मां भगवती की साधना और जगत कल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है। हर दिन अनुष्ठान की शुरुआत सुबह पूजन-अर्चन के साथ होती है और दिन भर मंत्रोच्चारण व जप चलता रहता है। रात्रि में शयन आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होता है। इस साप्ताहिक जप-पाठ अनुष्ठान में जयते परिवार के मुनिश चंद्र शुक्ला, सत्य नारायण वर्मा, मुनिश कुमार, शिव प्रसाद पांडेय, भागवत स्वरूप दीक्षित, सरस्वती त...