नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Sawan Mangla Gauri Vrat Upay: आज मंगलवार के दिन सावन पहला मंगला गौरी व्रत रखा जाएगा। मंगला गौरी का व्रत पार्वती माता को समर्पित है। इस दिन मां पार्वती की आराधना की जाती है। ये व्रत विशेष तौर पर दांपत्य सुख और शीघ्र विवाह की मनोकामना हेतु किया जाता है। इस साल सावन में कुल 4 मंगला व्रत रखें जाएंगे, जो हर मंगलवार के दिन पड़ रहे हैं। इस कुछ महिलाएं संतान प्राप्ति की इच्छा के लिए भी ये व्रत करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में मंगला गौरी का व्रत करने से लव लाइफ में चल रही समस्याओं से राहत मिल सकती है। आइये जानते हैं पति-पत्नी के रिश्ते को गहरा करने के लिए मंगला गौरी व्रत से जुड़े कुछ उपाय-मंगला गौरी व्रत पर आज करें ये 9 उपाय, पति-पत्नी के बीच बना रहेगा प्यारभविष्य पुराण के अनुसार, पसंदीदा जीवनसाथी पाने और शीघ्र ...