अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और अभिनव पहल करते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज की शुरुआत की है। विश्वविद्यालय में इस इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित किए जा रहे पाठ्यक्रम उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, सिविल सेवा, नीति अनुसंधान, रक्षा पत्रकारिता, खुफिया तंत्र व रक्षा उत्पादन जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। कुलपति प्रो. दशोरा ने कहा कि मंगलायतन विश्वविद्यालय बदलते वैश्विक परिदृश्य और भारत की सामरिक भूमिका को देखते हुए डिफेंस एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज की शुरुआत महत्वपूर्ण पहल है। यह संस्थान देश के युवाओं को रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन के क्षेत्र में सशक्त बनाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यह संस्था...